क्षेत्र में प्रत्याशियों की जीत-हार की चर्चा जोरों पर
चतरा व सिमरिया विधानसभा का चुनाव पहला चरण में 13 नवंबर को संपन्न हुआ. मतदान संपन्न होते ही लोग प्रत्याशियों की जीत-हार की चर्चा होने लगी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/chatra-shahid-Smarak-Sthal-1024x527.jpg)
चतरा.चतरा व सिमरिया विधानसभा का चुनाव पहला चरण में 13 नवंबर को संपन्न हुआ. मतदान संपन्न होते ही लोग प्रत्याशियों की जीत-हार की चर्चा होने लगी. चारों ओर प्रत्याशियों की जीत-हार का आकलन तैयार किया जा रहा है. हालांकि हार जीत का फैसला 23 नवंबर को मतगणना के बाद होगा. सभी लोग मतगणना का इंतजार कर रहे हैं. कई जगहों पर लोगों को मत्थापच्ची करते हुए देखा जा रहा है. कई लोग अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित मानते हुए आतिशबाजी कर रहे हैं. साथ ही मिठाई बांट रहे हैं. सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में आने वाले वोटों के आकलन में लगे हुए है. किस बूथ से कितना वोट आ रहा हैं, इसका भी आकलन करते हुए देखा जा रहा है. बता दें कि चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से 11-11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. सभी की किस्मत इवीएम में बंद होकर स्ट्रांग रूम में सील हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है