लापता वृद्ध महिला का शव कुएं में मिला

वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. म

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 7:27 PM
an image

हंटरगंज. कोबना पंचायत के बहेरी गांव के लक्ष्मी सिंह के कुआं से गुरुवार को पुलिस ने एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया है. शव की पहचान बहेरी गांव निवासी स्व बाला भुईयां की पत्नी बतासिया देवी (60) के रूप में की गयी. बताया गया कि वृद्ध महिला सात माह पूर्व घर से बिना बताये निकल गयी थी. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. महिला के लापता होने को लेकर परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इधर, गुरुवार को गांव के कुछ लोग मवेशी चरा रहे थे. इसी दौरान कुआं में महिला का शव देखा. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मुखिया बबलू मेहता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला, तब महिला की पहचान हुई.

Exit mobile version