कौलेश्वरी पर्वत पर श्रद्धालुओं की उमड रही भीड़

कौलेश्वरी पर्वत पर श्रद्धालुओं की उमड रही भीड

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 4:17 PM
an image

हंटरगंज. रामनवमी से पहले मां कौलेश्वरी पर्वत पर श्रद्धालुओं का जत्था आना शुरू हो गया है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों से लोग पहुंच रहे हैं. हंटरगंज के डाक बंगला मोड़ से कौलेश्वरी के हटवारिया तक भीड़ देखी जा रही है. प्रतिदिन सैकड़ों बच्चों का मुंडन संस्कार किया जा रहा है. श्रद्धालु पर्वत पर पहुंच कर कौलेश्वरी सरोवर में स्नान करने के बाद मां कौलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. ज्ञात हो कि रामनवमी के मौके पर बिहार, झारखंड, यूपी व कोलकाता से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. वहीं प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर हंटरगंज से कौलेश्वरी पर्वत तक बिजली, पेयजल की व्यवस्था की गयी है.

Exit mobile version