मतदाता जागरूकता के लिए कैंडल मार्च निकाला

कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 3:29 PM
an image

इटखोरी. प्रखंड में अधिक से अधिक वोटिंग हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. कभी रात्रि चौपाल, तो साइकिल रैली व प्रभातफेरी के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें जेएसएलपीएस की महिला समेत सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. कैंडल मार्च के माध्यम से इटखोरी बाजार में घूम घूम कर वोट देने के लिए प्रेरित किया गया. बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने सभी से वोट देने की अपील की. इस मौके पर प्रमोद कुमार समेत कई लोग थे. शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक हुई, जिसमें पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में सभी सेक्टरों में समुचित व्यवस्था की चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version