पितीज पशु मेला में मवेशियों की खरीद- बिक्री शुरू

मवेशियों की खरीद-बिक्री शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 3:14 PM
an image

इटखोरी. रामनवमी के मौके पर लगने वाला पितीज पशु मेला में मवेशियों की खरीद-बिक्री शुरू हो गयी है. यूपी, बिहार व छत्तीसगढ़ के पशु व्यवसायी मेले में आये हैं. हालांकि खरीदारों की अच्छी उपस्थिति नहीं होने के कारण मवेशियों की बिक्री अपेक्षाकृत कम हो रही है. पशु मेला 10 दिनों तक लगता है. इसमें मवेशियों के अलावा घरेलू उपयोग के सामान भी बिकते हैं. सिमटता जा रहा है दायरा : दशकों पूर्व से लगता आ रहा पितीज पशु मेला का दायरा सिमटता जा रहा है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का विख्यात पशु मेला सीमित क्षेत्र में रह गया है. रामनवमी के दिन से ही मेले में चहल पहल रहती थी, लेकिन वर्तमान समय में चहल पहल भी कम हो गयी है. एक पशु व्यवसायी ने कहा कि मेले में मवेशियों की खरीद-बिक्री का शुक्ल रसीद निर्गत नहीं किये जाने से बाहर के लोग पशु नहीं खरीद रहे हैं.

Exit mobile version