40 एनपीए खाताधारी के साथ हुआ समझौता

प्रखंड के किसान भवन में शुक्रवार को बीओआइ द्वारा अस्थायी लोक अदालत ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 40 एनपीए खाताधारियों के साथ एक करोड़ का समझौता हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:41 PM
an image

हंटरगंज. प्रखंड के किसान भवन में शुक्रवार को बीओआइ द्वारा अस्थायी लोक अदालत ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 40 एनपीए खाताधारियों के साथ एक करोड़ का समझौता हुआ. मौके पर एनपीए खाताधारी जो पैसा जमा नहीं कर रहे हैं, उसे अविलंब जमा करने की बात कही गयी. बैंक ऑफ इंडिया के 30 प्रज्ञा केंद्र के संचालक द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के एनपीए खाताधरियों को लाने में सहयोग किया. कई खाताधारियों ने बैंक कर्मियों पर अच्छा व्यवहार नहीं करने का आरोप लगाया. शिविर में हजारीबाग के वसूली विभाग के मुख्य प्रबंधक शिवाजी भारद्वाज, वरीय प्रबंधक अंचल विभाग हजारीबाग अनिश कुमार, बैंक मैनेजर हितेश चौधरी, असिस्टेंट मैनेजर आदित्य चौरसिया, शक्ति सिंह, कैशियर पंकज सिंह, आदित्य कुमार, मुकेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version