राशन लेने गयी महिला के साथ मारपीट

चकला पंचायत के कनौदी गांव में राशन लेने गयी बसंती देवी के साथ मारपीट की गयी. इसे लेकर बसंती देवी ने डीलर झकसु भुइयां, ललन साव व बिटीस यादव के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 8:19 PM
an image

हंटरगंज. चकला पंचायत के कनौदी गांव में राशन लेने गयी बसंती देवी के साथ मारपीट की गयी. इसे लेकर बसंती देवी ने डीलर झकसु भुइयां, ललन साव व बिटीस यादव के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बसंती देवी ने बताया कि वो पीडीएस दुकान से राशन लेकर निकल रही थी. इस दौरान उक्त लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. राशन भी छीन लिया. मारपीट में उसका हाथ कट गया. डीलर ने बताया कि राशन रविवार को देना था, लेकिन महिला को राशन दे दिया. यह देख वहां उपस्थित दो लोगों ने महिला से राशन छीन लिया. इस क्रम में महिला की चूड़ी से उसका हाथ कट गया.

कार्डधारियों ने किया हंगामा

हंटरगंज प्रखंड के कटैया पंचायत के पीडीएस दुकान में राशन वितरण में विलंब होने पर कार्डधारियों ने शनिवार को हंगामा किया. साथ ही इसकी सूचना मुखिया नरेश प्रसाद को दी. सूचना पाकर मुखिया पीडीएस दुकान पहुंच कर डीलर को फटकार लगायी. मुखिया ने कहा कि सुधार नहीं किया गया तो कार्रवाई की जायेगी. गरीबों को मिलने वाली अनाज समय पर निर्धारित मात्रा में वितरण की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version