चतरा के 60 एकड़ बंजर जमीन पर लहलहा रहे हैं 6500 आम के पौधे, जानें कितने कमा सकते हैं बागवानी में आमदनी

लाभुकों ने बताया कि शुरुआती समय मे अपने एक एकड़ में आम बागवानी से कम से कम 15 से 20 हजार रूपये प्रतिवर्ष की आय प्राप्त होगी. पांच वर्ष में लगभग एक लाख रुपये तक कि आय आसानी से कमा सकते है. वहीं एक एकड़ जमीन पर 96 ईमारती पौधा भी लगाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2021 1:24 PM
an image

चतरा : प्रखंड के विभिन्न गांवों में 60 एकड़ भूमि पर लगभग 6500 उन्नत किस्म के आम के पौधे विकसित हो रहे हैं. तीन वर्ष में ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आम के पौधों से गांवों की सूरत बदलने के आसार नजर आने लगे हैं. ग्रामीणों को बिरसा ग्राम हरित योजना का लाभ मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि आम के पौधे लहलहा रहे हैं. यदि तीन साल तक सभी पौधे सुरक्षित रहे तो, आम के पौधे जिंदगी भर खुशियाली देगी.

लाभुकों ने बताया कि शुरुआती समय मे अपने एक एकड़ में आम बागवानी से कम से कम 15 से 20 हजार रूपये प्रतिवर्ष की आय प्राप्त होगी. पांच वर्ष में लगभग एक लाख रुपये तक कि आय आसानी से कमा सकते है. वहीं एक एकड़ जमीन पर 96 ईमारती पौधा भी लगाया गया है.

लाभुक महावीर यादव ने बताया कि मनरेगा से राशि मिली. इस राशि से आम का पौधा उपलब्ध कराया गया. इसके रख रखाव की व्यवस्था करायी गयी है. रामजीवन साहू ने बताया कि किसान आम के पेड़ों के बीच खाली जमीन में मौसमी सब्जी की खेती कर सकते हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय होगी. आमीन गांव के लाभुक भेखलाल रविदास, नायाखाप के इंद्रदेव यादव, प्रायग यादव ने बताया कि पिछले वर्ष गांव में बीडीओ पहुंची थी.

गांव में बंजर व बेकार पड़ी भूमि को देखकर बागवानी के लिये प्रेरित किया. वर्षों से बेकार पड़े नौ एकड़ जमीन पर आम के पौधे लगाये गये.

Exit mobile version