भाकपा माले की 56वीं वर्षगांठ मनायी गयी

पार्टी मजबूती पर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 4:11 PM
an image

चतरा. सदर प्रखंड की बरैनी पंचायत के माइल गांव में मंगलवार को भाकपा माले की 56वीं वर्षगांठ मनायी गयी. इस मौके पर पार्टी मजबूती पर चर्चा की गयी. जिला सचिव मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि भाकपा माले गरीब गुरबों की पाटी है. जिस उद्देश्य से भाकपा माले का गठन हुआ था, आज भी वह अपनी लड़ाई जारी रखी है. गरीबों के नेता विनोद कुमार सिंह को संसद में भेजने के लिए तन मन धन से सहयोग करने अपील की. चतरा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के घोषित प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने की बात कही गयी. मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर कुमार भोगता, भावेश गंझू, सत्येंद्र भारती, रूपलाल गंझू, बिरन भुईयां, बिरन भुईयां, रामु भुईयां, सोमन भुईयां, अशोक भुईयां, विजय गिरी समेत अन्य उपस्थित थे.

Exit mobile version