प्रशासन गांव की ओर शिविर में 155 आवेदन का निष्पादन

प्रखंड के गाड़ीलौंग पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ देवलाल उरांव ने कार्यक्रम ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:40 PM

टंडवा. प्रखंड के गाड़ीलौंग पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ देवलाल उरांव ने कार्यक्रम ने किया. शिविर में गाड़ीलौंग व टंडवा पंचायत के 208 ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया, जिसमें 155 आवेदन का त्वरित निष्पादन किया गया. शेष आवेदन का जांचोपरांत निष्पादन करने की बात कही गयी. शिविर में जेएसएलपीएस के तहत सखी मंडल के बीच 16 लाख रुपये का चेक दिया गया. इस अवसर पर गाड़ीलौंग पंचायत की मुखिया सविदा खातून, टंडवा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, जलसहिया सुनीता बक्शी, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

हुरनाली पंचायत में लगे शिविर में 118 आवेदन आये

सिमरिया. प्रखंड के चार पंचायत (हुरनाली, बानासाड़ी, सबानो व पगार) में शुक्रवार को प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन किया गया. हुरनाली पंचायत में लगे शिविर में सुदूरवर्ती गांव के लोग ने आवेदन जमा किया. शिविर में अबुआ आवास के 60, पेंशन के 26, मंईयां सम्मान योजना के 15, राशन कार्ड के 15 व वृद्धा पेंशन के दो आवेदन आये. मुखिया पुरन राम ने बताया कि शिविर में हांडे व बारातरी गांव के लोग सड़क खराब के कारण नहीं पहुंच सके. मुखिया ने बताया कि शिविर में प्रखंड प्रशासन द्वारा ऑन द स्पॉट सरकार की योजनाओं का सीधे लाभ लोगों को दिया जाना था, लेकिन प्रशासन को नहीं आने से लाभ लोगों को नहीं मिला. इस अवसर पर सबानो में जिप सदस्य देवनंदन साहू, हुरनाली में पंचायत सेवक रोहित कुमार, एजीएम कुंवरजीत सिंह, चंदन कुमार, बीएफटी संजू देवी, ओमकार तिवारी सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version