पश्चिमी सिंहभूम : कोरोना के 12 नये केस, कुल मरीज 35, सात लोग स्वस्थ
पश्चिमी सिंहभूम जिले में मंगलवार शाम को कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एमजीएम से देर शाम रिपोर्ट आने के बाद जिले के डीसी अरवा राजकमल ने इसकी पुष्टि की है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/c-5.jpg)
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में मंगलवार शाम को कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एमजीएम से देर शाम रिपोर्ट आने के बाद जिले के डीसी अरवा राजकमल ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी अनुसार मंगलवार को मिले 12 पॉजिटिव मरीजाें में चाईबासा का एक, मनोहरपुर व मंझारी प्रखंड के 4-4 व गोइलकेरा, टोंटो व हाटगम्हरिया प्रखंड के एक-एक मरीज शामिल हैं. सभी संक्रमित रेडजोन इलाके पहुंचे हैं. जिन्हें प्रशासन की ओर से अलग-अलग स्टेट काेरेंटिन सेंटर में आइसोलेट कर रखा गया था.
साथ ही सभी संदिग्धों के स्वाब का सैंपल कलेक्ट कर आइसी-पीसीर (कोरोना) जांच को भेजा गया था. दूसरी ओर रिपोर्ट मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव केस को ट्रेस करने को लेकर अलर्ट पर रही. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के तहत सभी मरीजों को ट्रेक करते हुए एंबुलेंस से चक्रधरपुर के कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया.
दूसरी ओर, जिले में एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अब कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है. दरअसल, जिले में अब कोरोना के कुल 35 मामले सामने आये हैं. इनमें पूर्व के 7 व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ होकर कोविड हॉस्पिटल से अपने घर लौट गये हैं. इनमें एक व्यक्ति मंगलवार दोपहर को ही कोविड हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर को लौटा है.
इधर, गोइलकेरा के बालिका मवि के कोरेंटिन सेंटर में रह रहे एक युवक भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह कोरेंटिन सेंटर में पिछले 13 दिनों से रह रहा था और आज चौदहवां दिन होने के कारण उसे छुट्टी दे दी जाती, लेकिन जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब उसे चक्रधपुर के कोविड अस्पताल में आइसोलेट किया जायेगा. गोइलकेरा का पॉजिटिव युवक 28 मई को ठाणे से आया था. सभी लोग रेड जोड से आये हैं.
posted by : Pritish Sahay