Chaibasa News : छोटे भाई की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर ग्रामीणों ने थाना घेरा

सोनुआ. एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 12:01 PM

सोनुआ. सोनुआ थानांतर्गत महुलडीहा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को थाना का घेराव किया. ग्रामीणों ने तरुण हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश जताया. तरुण के पिता हरि जीवन महतो ने एक सप्ताह में गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. इस मामले में मृतक तरुण का बड़ा भाई सागर उर्फ पिंटू महतो मुख्य साजिशकर्ता है. उसके साथ दो आरोपी और थे. बहन संतोषी महतो व पिंकी महतो ने भी हत्यारा भाई पिंटू उर्फ सागर को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने एक सप्ताह में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. सोनुआ के महुलडीहा गांव के युवक तरुण महतो उर्फ टिनु की पिछले दिनों हत्या हुई थी. हत्याकांड का मुख्य आरोपी सागर उर्फ पिंटू महतो फरार है. ग्रामीणों ने सागर उर्फ पिंटू की गिरफ्तारी की मांग की.

थाना प्रभारी संजय नायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आरोपी के बारे में सूचना मिले, तो जानकारी दें. थाना प्रभारी से वार्ता के बाद ग्रामीण वापस लौटे.

हत्यारे बेटे को सजा मिले : पिता

महुलडीहा गांव निवासी हरजीवन महतो ने कहा कि मरने वाला भी उनका बेटा था और मारने वाला भी उनका बड़ा बेटा है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर सजा दिलाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version