Chaibasa News : एक व दो जनवरी को पिकनिक के बदले वीरों को श्रद्धांजलि देगा हो समाज

मझगांव : आदिवासी ''हो'' समाज युवा महासभा की टीम ने बड़ा बेलमा डैम में बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:15 AM
an image

मझगांव.एक और दो जनवरी को पिकनिक नहीं मनाने को लेकर आदिवासी ””हो”” समाज युवा महासभा की टीम ने बड़ा बेलमा डैम में बैठक की. जिसमें एक जनवरी को खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों और दो जनवरी को सेरेंगसिया घाटी के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संकल्प लिया.

वहीं, आदिवासी “हो ” समाज युवा महासभा की टीम मझगांव क्षेत्र से प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द बिरुवा और प्रखंड अध्यक्ष दिनेश हेम्ब्रम के नेतृत्व में खरसावां और सेरेंगसिया घाटी चलने के लिए एकमत हुई. इसके साथ पूरे “हो ” समाज को उस दिन पिकनिक न मनाने के लिए अपील करने का निर्णय लिया.

इसी तरह छह जनवरी को ओडिशा के कलिंगानगर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेने, राष्ट्रीय कमेटी की ओर से 12 जनवरी को उपरूम-जूमूर चाईबासा व 18-19 जनवरी को वार्षिक अधिवेशन घोड़ाबांधा, मझगांव में झारखंड और ओडिशा के सामाजिक प्रतिनिधियों को भाग लेने के लिए अपील करने, आदिवासी “हो ” समाज महासभा की ओर से घोषित “हो ” समुदाय के लोगों को 12 फरवरी व उसके अंतराल में मागे पर्व मनाने के लिए प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों को संदेश फैलाने के लिए सांगठनिक निर्देश दिया गया.

मागे पर्व के दौरान अश्लील गाने नहीं बजाने का निर्देश

वहीं, मागे पर्व के दौरान मोडिफाइड (अश्लील) गाने नहीं बजाने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों को गांव-गांव संदेश भेजवाने की जिम्मेवारी दी गयी. उसके स्थान पर सम्मानजनक रूप से मागे करने की परंपरा व अनुष्ठानों के अनुपालन करने का सांगठनिक दायित्व दिया गया. सभी परिवार के सदस्यों को दियुरी के द्वारा बोंगाबुरु स्थल देशाउली में के पास दर्शन के लिए जनसंदेश फैलाने को कहा गया. मौके पर राष्ट्रीय कमेटी, प्रदेश कमेटी, जिला कमेटी, अनुमंडल कमेटी, प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version