Jharkhand Weather Forecast : 10 दिनों तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, 44 डिग्री तक पहुंचेगा पारा
पश्चिमी सिंहभूम के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. 10 दिनों तक गर्मी लोगों को सतायेगी. अभी बारिश होने के आसार नहीं है. इस कारण सतर्कता जरूरी है. आगामी 21 से 23 मई तक अधिकतम तापमान बढ़कर 44 डिग्री सेल्सियम पहुंचने की संभावना है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/chaibasa-hot-1024x640.jpg)
Jharkhand Weather Forecast : पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में सोमवार की शाम आयी आंधी-बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी, लेकिन मंगलवार से तापमान एकबार फिर चढ़ गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 10 दिनों तक चाईबासा में लोगों को गर्मी सतायेगी. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. बारिश के आसार कम हैं.
44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है पारा
आगामी 21 से 23 मई तक अधिकतम तापमान बढ़कर 44 डिग्री सेल्सियम पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मंगलवार की सुबह निकली तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी हुई. मंगलवार का अधिकतम व न्यूनतम तापमान 42 व 26 डिग्री सेल्सियस रहा. ऐसे में अधिकतर इलाकों में दिन भर में मात्र एक-दो घंटे बिजली रही.
अगले 10 दिनों तक चाईबासा का संभावित तापमान
तारीख : अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) : न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस)
16 मई : 42 : 26
17 मई : 41 : 27
18 मई : 41 : 27
19 मई : 41 : 26
20 मई : 42 : 26 :
21 मई : 43 : 26
22 मई : 44 : 26
23 मई : 44 : 26
24 मई : 42 : 26
25 मई : 41 : 26
सारंडा में उमस से परेशान रहे ग्रामीण
इधर, सारंडा क्षेत्र के लोग मंगलवार को उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. मंगलवार सुबह से तापमान में वृद्धि हुई. तेज धूप की वजह से लोग परेशान रहे. गर्मी से बचने के लिए लोग विभिन्न प्रकार के उपाय कर रहे हैं. घर से बाहर निकलने पर सिर कपड़ा या किसी चीज से ढंक रहे हैं. बढ़ती गर्मी के कारण शीतल पेय पदार्थ, सत्तू, खीरा, ककड़ी, आइस्क्रीम की बिक्री बढ़ गयी है. निजी विद्यालयों में छुट्टी के कारण बच्चे समर कैंप का आनंद उठा रहे हैं.