Chaibasa News : पावर ब्लॉक के कारण आज नहीं चलेंगी चार जोड़ी ट्रेनें

चक्रधरपुर में अंडरपास की तैयारी पूरी, छह घंटे का पावर ब्लॉक लिया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 11:57 PM
an image

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर से होकर चलने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे की आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को ब्लॉक के कारण 24 दिसंबर (मंगलवार) को रद्द कर दिया गया है. रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित चक्रधरपुर में अंडरपास के लिये आरसीसी बॉक्स लॉचिंग के लिये 6 घंटे का ट्रॉफिक सह पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक के दौरान 24 दिसंबर को चक्रधरपुर में आरएचएस (अंडर पास) स्थापित करने, चक्रधरपुर में ब्रिटिश काल का फुटओवर ब्रिज हटाने व सोनुआ में नये फुट ओवरब्रिज चढ़ाने का काम होगा. चक्रधरपुर में अंडरपास स्थल में ब्लॉक की तैयारी जोरों पर है. रेलवे लाइन के दोनों ओर क्रेनों की मदद से आरसीसी बॉक्स को स्थापित करने के लिए रखा जा रहा है.

आज दोनों ओर से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

मंगलवार को हावड़ा-कांटाबांजी/ टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन को हावड़ा व टिटलागढ़ से, इतवारी-टाटा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को इतवारी व टाटानगर से, चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन को चक्रधरपुर व राउरकेला से व राउरकेला-टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन को राउरकेला व टाटानगर से रद्द किया गया है. यह ट्रेनें मंगलवार को चक्रधरपुर नहीं आयेंगी.

रीशिड्युल होकर चल रहीं है ये ट्रेनें

पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 2.30 घंटे, नई दिल्ली-एसआरसी एक्सप्रेस 2.15 घंटे रीशिड्युल होकर चल रही हैं. 24 दिसंबर को हावड़ा-सीएसटीएम दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से 6 घंटे रीशिड्युल होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version