Chaibasa News : बाइक फिसलने से बीटेक के छात्र की मौत, जनवरी में गूगल में होना था प्लेसमेंट

मुफस्सिल थाना के बरकुंडिया गांव के पास हुई दुर्घटना, तांतनगर ओपी के तुइबाना गांव का रहने वाला था छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:55 PM

चाईबासा.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चाईबासा-भरभरिया मुख्य मार्ग पर बरकुंडिया गांव के पास बाइक फिसलने से लगी चोट के कारण युवक की मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम की है. मृतक विनीत किशोर पूर्ति (25) मूल रूप से तांतनगर ओपी के तुइबाना गांव का रहनेवाला था. वह चाईबासा के तांबो स्थित घर में रहता था. पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

विनीत सबसे बड़ा पुत्र था

युवक के पिता युधिष्ठिर पूर्ति ने बताया कि विनीत सबसे बड़ा पुत्र था. वह पंजाब में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. नवंबर 2024 को घर लौटा था. उन्होंने बताया कि जनवरी में गूगल कंपनी में प्लेसमेंट होनेवाला था. बुधवार की सुबह बाइक लेकर कोकचो पोस्ट ऑफिस जाने की बात कहकर निकला था. दोपहर में बेटे तुइबाना स्थित गांव अपनी मां से मिलने गया था. शाम को चाईबासा लौटने के क्रम में बरकुंडिया गांव के पास बाइक स्किड कर गयी. इससे अनियंत्रित होकर गिर गया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. साथियों ने घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बाइक पर विनीत के साथ सचिन गागराई भी सवार था. उसके हाथ में हल्की चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version