Chaibasa News : टारगेट तय कर पढ़ें विद्यार्थी, सफल होंगे

चक्रधरपुर में धूमधाम से मना मधुसूदन महतो उवि का वार्षिक उत्सव सह जन्मोत्सव

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:59 PM

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय का वार्षिक उत्सव सह मधुसूदन महतो जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में स्थापित स्व मधुसूदन महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन सह मुख्य अतिथि श्याम सुंदर महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद एमएसएम के निदेशक लक्ष्मण महतो ने स्वागत भाषण व प्राचार्य प्रशांत तिवारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मौके पर डॉ सच्चिदानंद राम, शिवचरण महतो, एसबी महतो, निदेशक निपेंद्र महतो, निदेशक बलराज हिंदवार, खिरोद महतो, प्रशांत तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

विद्यालय के टॉपर विद्यार्थी हुए सम्मानित

मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. एलकेजी में सोनल महतो, रिषभ मंडल व लक्ष्मण बिरहोर, यूकेजी में महेश्वर सावर, आशुतोष रंजन व लक्ष्मण माझी, कक्षा एक (ए) आदित्य प्रधान, अंशु प्रधान, भिवन जगन्नाथ बांकिरा, कक्षा एक (बी) में गुरुचरण बिरहोर, भोलानाथ प्रधान, रामू बिरहोर, कक्षा दो (ए) में प्रभाष गुप्ता, आस्था बोदरा, आदिती महतो, कक्षा दो (बी) में आरभ विश्वकर्मा, वैभव कृष्णा, आदित्या गुप्ता, कक्षा तीन (ए) में आकांक्षा मिश्रा, अरमान महतो व शिवरानी तोमसाई, कक्षा तीन (बी) में प्रवीन महतो, साहिल महतो व गौतम प्रधान, कक्षा चार (ए) में अमायरा परवेज, अंकित महतो व विवन महतो, कक्षा चार (बी) शाहिमन गागराई, मोली प्रसाद व आयुष महतो, कक्षा पांच (ए) में संजय हांसदा, सभ्यता महतो, खिरोद मंडल, कक्षा पांच (बी) में संध्या बोदरा, पायल महतो व अब्दुल वाहिद, कक्षा छह (ए) आयुष्मान प्रधान, सुमित कुमार व गुल्लू मंडल, कक्षा छह (बी) पप्पू यादव, कृष्णा पंडा, रुचिका देउरी, कक्षा छह (सी ) में सोनाली मंडल, साहिल नायक, प्रियांशु बानरा, कक्षा सात (ए) शुभम मंडल, डेविड कायम, प्रतिमा तियु, कक्षा सात (बी) में विजय हेब्रम, शिवानी पूर्ति, सुष्मिता बानरा, कक्षा सात (सी) में दिया महतो, सुषमा महतो व खुशबू महतो, कक्षा आठ (ए) में मनीष प्रधान, देव महतो, विकास महतो व विवेक महाली, कक्षा आठ (बी) में श्रेयषी प्रधान, सुरभि बिरूली, रवि बिरहोर, कक्षा आठ (सी) में राजीव सिंह मुंडा, मो मसूद हयात, ओम कृष्णा बोदरा, कक्षा आठ (डी) में आयुष विश्वकर्मा, प्रतिक मुंडा व वनशिखा खलको, कक्षा नवम (ए) में नमिशा कुमारी, गायत्री प्रधान, सुमन प्रजापति, कक्षा नवम (बी) में अनुष्का कालुंडिया, दुर्गी हांसदा, पंकज महतो, कक्षा नवम (सी) में योगेश महतो, शिवानी गुप्ता, प्रियांशु प्रधान, कक्षा नवम (डी) में शफी शब्बीर, सना फिरदोष व सावन महतो को क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

सफलता के पांच
मूल मंत्र बताये

मुख्य अतिथि श्याम सुंदर महतो ने कहा जीवन में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं में दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है. बिना इच्छाशक्ति के आगे बढ़ना मुश्किल है. प्रत्येक विद्यार्थी को लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए. बिना उदेश्य के मंजिल पाना कठिन होता है. इसके साथ ही विद्यार्थी को अपनी अलग पहचान बनाने की जरूरत है. विद्यार्थियों को पांच मूलमंत्र को अपनाने और जीवन में आगे बढ़ने की बात कही.

समारोह में मनमोहक नृत्य से स्कूली बच्चों ने समां बांधा

मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह के दौरान स्कूल बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों के बीच समां बांध दिया. करीब चार घंटा तक नृत्य संगीत का दौर चलता रहा. इस क्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. तत्पश्चात संध्या एंड ग्रुप ने गणेश वंदना, अनुष्का एंड ग्रुप ने सरस्वती वंदना पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरीं. वार्षिक उत्सव पर करीब 29 ग्रुप बनाकर छात्र-छात्राओं ने अपनी कला को प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version