चक्रधरपुर.

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य हो रहा है. इसे लेकर रेलवे ने विभिन्न रुटों पर चलने वाली 20 मेमू एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दी है, जबकि चार ट्रेनें आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट व ऑर्जिनेट होकर चलेंगी. यह जानकारी दपू रेलवे ने दी है. रद्द रहेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें :हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस 18,20,23 व 24 नवंबर कोटाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस 23 व 24 नवंबर

बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस 24 व 25 नवंबर24 नवंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमूझाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू

आसनसोल-टाटा-आसनसोलआद्रा-बड़ाभूम-आद्रा मेमू पैसेंजर

आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमूआसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू

आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमूटाटानगर-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू

24 को शॉर्ट टर्मिनेट व ऑर्जिनेट होकर आद्रा से चलेंगी ये ट्रेनेंआसनसोल-टाटानगर मेमू, बड़ाभूम-आसनसोल मेमू, धनबाद-टाटा-धनबाद एक्सप्रेस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है