Chaibasa News : रांची रेल मंडल में ब्लॉक के कारण रद्द रहेंगी 20 ट्रेनें

15 से 22 दिसंबर तक विभिन्न तिथियों में 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 12:04 AM

चक्रधरपुर. रांची रेल मंडल में ब्लॉक के कारण 15 से 22 दिसंबर तक विभिन्न तिथियों में 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में आधुनिकीकरण, रेल लाइन व स्टेशनों में मरम्मत कार्य किया जायेगा. इस ब्लॉक के दौरान रांची से होकर जाने व आने वाली 20 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि 08694 लोहरदगा-रांची ट्रेनों को गंतव्य से पहले पिसका में समाप्त किया गया है. वहीं 20887 रांची-वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को इस अवधि में 30 घंटे रीशिड्युल कर चलाया जायेगा. वहीं 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल, 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस व 07052 रक्सोल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग भाया रांची-सीनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला होकर चलेगी.

रद्द होने वाली ट्रेनें

18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 15, 21 व 22 दिसंबर

18611 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस 16, 20 व 21 दिसंबर18312 वाराणसी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 23 दिसंबर

18311 विशाखापत्तनम-वाराणसी एक्सप्रेस 22 दिसंबर18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक

18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 16 व 22 दिसंबर08196/08195 हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू 16, 19 से 22 दिसंबर

08607/08608 हटिया-सांकी-हटिया मेमू 16 से 26 दिसंबर तक08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया मेमू 16 से 26 दिसंबर

18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर

08696/08695 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू 16, 18 से 22 दिसंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version