विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास
विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास
गांधीनगर. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने सोमवार को बेरमो दक्षिणी पंचायत के बोकारो कोलियरी पुराना एक्सकैवेशन शिफ्टिंग एरिया में दो और बेरमो पश्चिमी पंचायत के लोधरबेड़ा तथा बरवाबेड़ा में एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का शिलान्यास किया. पुराना एक्सकैवेशन में पेयजलापूर्ति पाइपलाइन का उद्घाटन भी किया. इस दौरान कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा. शिफ्टिंग एरिया में रहने वाले लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराये जायेगी. मौके में मुखिया पुष्पा देवी, आरती कुमारी, पंसस रुमा देवी, वीरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, अविनाश सिन्हा, कैलाश कोल, कौशल कुमार रजक, सनत कुमार, मुन्ना सिंह, सुनील कुमार शर्मा, पूर्णिमा कुमारी, उमा कुमारी आदि उपस्थित थे. बाद में विधायक कुरपनिया पहुंचे और वीआरएल डीएवी में 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में टॉपर रही कृतिका हरि को उनके घर जाकर सम्मानित किया. कृतिका के पिता भोला हरि प्राइवेट इलेक्ट्रिशियन हैं. बेरमो विधायक चार नंबर रथ मंदिर के समीप रहने वाले वार्ड सदस्य बीरबल रवानी व उनके परिजनों से मिले. खदान में डूबने से श्री रवानी के भाई चंद्रशेखर आजाद की हुई मौत पर शोक जताया. कहा कि किसी तरह की जरूरत होने पर सीधे मिले. हरसंभव मदद की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है