एक अक्टूबर 2005 से पहले जन्म लेनेवाले बनेंगे मतदाता, अभी कर सकते हैं आवेदन : बोकारो DC
बोकारो में मतदान में युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की शुरुआत हुई है. आठ दिसंबर तक कार्यक्रम चलेगा. एक अक्टूबर 2005 से पहले जन्म लेनेवाला कोई भी व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/VOTER-1024x640.jpg)
Bokaro News: बोकारो में मतदान में युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की शुरुआत हुई है. आठ दिसंबर तक कार्यक्रम चलेगा. एक अक्टूबर 2005 से पहले जन्म लेनेवाला कोई भी व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है. ये बातें डीसी कुलदीप चौधरी ने कही. वे बुधवार को प्रेस से बात कर रहे थे. कहा कि पहले आवेदन लेने का उद्देश्य मतदान में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाना है.
Also Read: World Transport day: परिवहन दिवस आज, वाहन रजिस्ट्रेशन व रेवेन्यू कलेक्शन में बोकारो पांचवें स्थान पर
डीसी ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने की अहर्ता एक अक्टूबर 2005 रखने का उद्देश्य यह है कि 17 वर्ष की आयुवाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, ताकि वर्ष 2023 में 18 वर्ष पूरा होने पर वोटर आईडी उसके हाथ में हो. इससे आने वाले मतदान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी. श्री चौधरी ने कहा कि युवाओं को फोकस में रखकर पुनरीक्षण अवधि के दौरान तीन सप्ताहिक कार्यक्रम तय है. 09 से 15 नवंबर तक शहरी क्षेत्र, 16 से 22 नवंबर तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में जिसमें 12वीं में पढ़ रहे विद्यार्थी जिनकी उम्र 17 वर्ष हो गयी हो, वह आवेदन कर पायेंगे.
वहीं 23 से 29 नवंबर तक सभी कॉलेज में कैंप का आयोजन किया जायेगा. बीएलओ द्वारा मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन लिया जायेगा. श्री चौधरी ने बताया कि एक जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानकर एकीकृत मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है. लोग दावा व आपत्ति आठ दिसंबर तक कर पायेंगे. इसके लिए 12-13 व 19-20 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा. दावा व आपत्ति का निष्पादन 26 दिसंबर को होगा. वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 06 जनवरी को होगा.
श्री चौधरी ने बताया
01 जनवरी 2023, 01 अप्रैल 2023, 01 जुलाई 2023 व 01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि को मतदाता बनने की योग्यताधारी नागरिक मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र-06 के साथ रंगीन फोटो, आयु प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र के साथ अग्रिम आवेदन कर सकेंगे. प्रपत्र 06 के कॉलम 03 में पूर्व से निबंधित परिवार के सदस्यों का उल्लेख करना होगा. वहीं 20 आयु वर्ग के लोग आयु प्रमाण पत्र व एड्रेस प्रूफ संलग्न करना होगा. श्री चौधरी ने कहा कि एक से अधिक जगह निबंधन कराना अपराध है. यदि कोई मतदाता एक से अधिक जगह निबंधित है, तो प्रकाशन अवधि में प्रपत्र 07 में नाम हटाने के लिए आवेदन करें. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन, सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची निबंधन पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.
वाॅकथॉन के जरिये मतदाताओं को किया जागरूक
बोकारो-चास में बुधवार को वाॅकथॉन के जरिये मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. गरगा पुल के पास स्थित अमृत पार्क से रामरुद्र-2 हाई स्कूल तक वाकथॉन का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी चंदन कुमार झा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ. मतदान में सहभागिता की थीम पर आधारित कार्यक्रम में डीसी श्री चौधरी ने लोगों से मतदान व मतदान प्रक्रिया में शामिल होने की बात कही. कहा कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है, वे विशेष अभियान में शामिल करायें. मौके पर विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, सीआरपीएफ की टीम, चास नगर निगम की टीम, रामरुद्र विद्यालय के विद्यार्थी आदि मौजूद थे.
ईवीएम वेयर हाउस का डीसी व एसपी ने किया निरीक्षण
ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए जिला में बन रहे वेयर हाउस का निरीक्षण बुधवार को सुबह डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी चंदन झा ने निरीक्षण किया. बताया कि वेयर हाउस का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. जो छोटा-मोटा कार्य बाकी है उसे भी अविलंब पूरा कर लिया जायेगा, ताकि आने वाले चुनाव कार्य में इस वेयर हाउस का इस्तेमाल किया जा सके. मालूम हो कि डीसी ऑफिस के नजदीक लगभग पांच करोड़ की लागत से वेयर हाउस बन रहा है. यहां विधानसभावार इवीएम रखने के लिए कमरा के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी का कार्यालय व कांफ्रेंस हाल बनना है. मौके पर अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार सिंह, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन व अन्य मौजूद थे.