सोनाली मुखर्जी ने दिया तीन दिन का वेतन
कसमार : कसमार की धधकिया निवासी तेजाब पीड़िता सोनाली मुखर्जी ने कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए अपने तीन दिन का वेतन बोकारो उपायुक्त द्वारा बनाये गये स्माइलिंग बोकारो नामक आपदा राहत कोष में दिया है. शनिवार को सोनाली ने यह जानकारी दी. साथ ही अपील की कि देशव्यापी संकट की इस घड़ी में सभी […]
कसमार : कसमार की धधकिया निवासी तेजाब पीड़िता सोनाली मुखर्जी ने कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए अपने तीन दिन का वेतन बोकारो उपायुक्त द्वारा बनाये गये स्माइलिंग बोकारो नामक आपदा राहत कोष में दिया है. शनिवार को सोनाली ने यह जानकारी दी. साथ ही अपील की कि देशव्यापी संकट की इस घड़ी में सभी सक्षम लोगों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए. सोनाली ने कहा : कोरोना बीमारी एक बड़ी आपदा के रूप में आमने आयी है. इससे देश को नहीं उबारा गया तो देश मुश्किल के दौर में चला जाएगा. सोनाली को जिला मुख्यालय में नियोजन मिला हुआ है. उसी के तहत अपने तीन दिन का वेतन दिया है.