धूम्रपान निषेध कमेटी ने वसूला 3350 रुपये जुर्माना
अभियान चला कर 87 दुकानों की जांच
बोकारो.
चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम के निर्देश पर चास थाना क्षेत्र के महावीर चौक से जोधाडीह मोड व आइटीआइ मोड़ पर तंबाकू निषेध कमेटी की ओर से संघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 87 दुकानों की जांच की गई, जिसमें 23 दुकानों और व्यक्तियों को कोटपा कानून के विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करते पाया गया. उनसे अर्थ दंड के रूप में कुल 3350 रुपए की वसूली की गई. जिला परामर्शी मो. असलम ने बताया कि छापामारी के दौरान विशेष कर दुकानों पर लगे प्रचार-प्रसार संबंधित सामग्री, पोस्टर को हटाया गया. साथ ही सभी को सुझाव दिया गया कि खाद्य पदार्थ के साथ तंबाकू उत्पाद या नशीले पदार्थ की बिक्री न करें. छापामारी में जिला परामर्श तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो टीम व चास थाना की गश्ती टीम शामिल थी.मादक पदार्थ के दुरुपयोग को लेकर जागरूकता अभियान : बोकारो.
जिला खेल विभाग की ओर से शुक्रवार को मादक पदार्थ के दुरुपयोग जागरुकता अभियान को लेकर सेंटर फॉर एक्सीलेंस (एथलेटिक्स), चंदनकियारी में क्विज करायी गयी. इसमें कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीवन कुमार, द्वितीय स्थान अमन कुमार व तृतीय स्थान हेमंती कुमारी ने हासिल किया. जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून ने बताया कि खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची के निर्देश पर 26 जून तक जिले के विभिन्न खेल केंद्रों में संचालित जायेगा. मौके पर खेलों इंडिया सेंटर (बोकारो) के प्रशिक्षक हेमंत कुमार, सेंटर फॉर एक्सीलेंस (एथलेटिक्स), चंदनकियारी के सहायक प्रशिक्षक चौहान महतो, खेल मित्र व सभी खिलाड़ी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है