ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस
ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस
दुगदा. ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा दुगदा कोल वाशरी की ओर से सोमवार को दुगदा क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस सरहुल पूजा स्थल ग्राउंड से निकला और बिनोद बिहारी महतो चौक, दुगदा बस स्टैंड, दुगदा मार्केट और आवासीय काॅलोनियों का भ्रमण किया. इस दौरान लोग वाशरी प्रबंधन तानाशाही बंद करो, भ्रष्टाचारी प्रबंधन मुर्दाबाद, विस्थापितों पर झूठा मुकदमा करना बंद करो, विस्थापितों को रोजगार देना होगा, रोजगार नहीं तो प्लांट नहीं के नारे लगाये गये. जुलूस में कैलाश गुप्ता, महादेव राम, सुरेंद्र हेंब्रम, आजाद यादव, शशि यादव, मधुसूदन मुर्मू, दिनेश ठाकुर, दामोदर महतो, इंद्रजीत यादव, विकास यादव, राजेश महतो, अजय दत्ता, भोला महतो, बिनोद महतो, रौशन गोप, अरुण बास्के, प्रेम रविदास, नीलकंठ महतो, दुलार चंद महतो, विष्णु कर्मकार, विवेक यादव, कंचन यादव, अजय टुडू, बलराम मुर्मू आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है