16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:33 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandBokaroBokaro News:रैयतों के विरोध के कारण नहीं हुई ऐश पौंड की पाइप...

Bokaro News:रैयतों के विरोध के कारण नहीं हुई ऐश पौंड की पाइप की मरम्मत

- Advertisment -

बोकारो थर्मल के नूरीनगर में ऐश पौंड की पाइप की मरम्मत का विरोध करते रैयत

Bokaro News: बोकारो थर्मल के निशन हाट पुलिया से मुर्गी फार्म होकर नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड को जानेवाली फटी पाइपलाइन की मरम्मत गुरुवार को 10वें दिन नहीं हो पायी.Bokaro News:

बोकारो थर्मल के निशन हाट पुलिया से मुर्गी फार्म होकर नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड को जानेवाली फटी पाइपलाइन की मरम्मत गुरुवार को 10वें दिन नहीं हो पायी. स्थानीय रैयत मरम्मत कार्य का विरोध कर रहे हैं. गुरुवार की सुबह डीवीसी के विभागीय डीजीएम अभिजीत दुले संवेदक व कामगारों के साथ जेनरेटर एवं वेल्डिंग मशीन लेकर पाइप लाइन की मरम्मत कराने पहुंचे. इसकी सूचना मिलते ही गोविंदपुर के एक दर्जन से अधिक रैयतों व किसानों ने पहुंच कर मरम्मत कार्य का विरोध किया. रैयतों ने प्रबंधन को काम नहीं करने दिया. रैयतों के विरोध के कारण डीवीसी के अभियंता, संवेदक व कामगार वापस लौट गये. रैयतों में फलेंद्र महतो, संजय महतो, जलेश्वर महतो, चंदू महतो, डॉ दशरथ महतो, शशि महतो, जागेश्वर महतो, रंजन कुमार महतो सहित अन्य थे.

खेतों में छाई बहने से आक्रोश

विदित हो कि 10 दिन पहले उक्त स्थान पर पाइपलाइन फटने से काफी मात्रा में छाई खेतों में बहकर जमा हो गयी है. इससे किसानों व रैयतों में आक्रोश है. इससे पहले 16 दिसंबर 2023 कोनार नदी में काफी मात्रा में छाई बह गयी थी. उस समय दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष विधायक सरयू राय ने केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड सहित राज्य प्रदूषण बोर्ड को शिकायत की थी. उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चार दिनों तक पावर प्लांट को बंद कर दिया गया था. डीवीसी के दो अभियंता अभिजीत दुले व सोमेन मंडल को निलंबित कर दिया गया था.

तीन सूत्री मांगों पर अड़े हैं रैयत

रैयतों व किसानों ने कहा कि जब तक तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन से वार्ता नहीं होती है, तब तक काम नहीं करने दिया जायेगा. स्थानीय रैयत व किसान छाई से प्रभावित खेतों का मुआवजा देने, खेतों में जमी छाई की निकासी तथा पाइप लाइन के एएमसी कार्य में रैयतों को नियोजन देने की मांग कर रहे हैं.

स्थानीय स्तर पर नहीं पूरी की जा सकती हैं मांगें : डीजीएम

इस संबंध में पूछे जाने पर बोकारो थर्मल प्लांट के डीजीएम अभिजीत दुले ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया था कि मामले को लेकर रैयतों से वार्ता हो गयी है. इसके बाद वहां संवेदक व कर्मियों को लेकर काम कराने गये थे. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर से रैयतों की मांगें पूरी नहीं की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

बोकारो थर्मल के नूरीनगर में ऐश पौंड की पाइप की मरम्मत का विरोध करते रैयत

Bokaro News: बोकारो थर्मल के निशन हाट पुलिया से मुर्गी फार्म होकर नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड को जानेवाली फटी पाइपलाइन की मरम्मत गुरुवार को 10वें दिन नहीं हो पायी.Bokaro News:

बोकारो थर्मल के निशन हाट पुलिया से मुर्गी फार्म होकर नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड को जानेवाली फटी पाइपलाइन की मरम्मत गुरुवार को 10वें दिन नहीं हो पायी. स्थानीय रैयत मरम्मत कार्य का विरोध कर रहे हैं. गुरुवार की सुबह डीवीसी के विभागीय डीजीएम अभिजीत दुले संवेदक व कामगारों के साथ जेनरेटर एवं वेल्डिंग मशीन लेकर पाइप लाइन की मरम्मत कराने पहुंचे. इसकी सूचना मिलते ही गोविंदपुर के एक दर्जन से अधिक रैयतों व किसानों ने पहुंच कर मरम्मत कार्य का विरोध किया. रैयतों ने प्रबंधन को काम नहीं करने दिया. रैयतों के विरोध के कारण डीवीसी के अभियंता, संवेदक व कामगार वापस लौट गये. रैयतों में फलेंद्र महतो, संजय महतो, जलेश्वर महतो, चंदू महतो, डॉ दशरथ महतो, शशि महतो, जागेश्वर महतो, रंजन कुमार महतो सहित अन्य थे.

खेतों में छाई बहने से आक्रोश

विदित हो कि 10 दिन पहले उक्त स्थान पर पाइपलाइन फटने से काफी मात्रा में छाई खेतों में बहकर जमा हो गयी है. इससे किसानों व रैयतों में आक्रोश है. इससे पहले 16 दिसंबर 2023 कोनार नदी में काफी मात्रा में छाई बह गयी थी. उस समय दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष विधायक सरयू राय ने केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड सहित राज्य प्रदूषण बोर्ड को शिकायत की थी. उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चार दिनों तक पावर प्लांट को बंद कर दिया गया था. डीवीसी के दो अभियंता अभिजीत दुले व सोमेन मंडल को निलंबित कर दिया गया था.

तीन सूत्री मांगों पर अड़े हैं रैयत

रैयतों व किसानों ने कहा कि जब तक तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन से वार्ता नहीं होती है, तब तक काम नहीं करने दिया जायेगा. स्थानीय रैयत व किसान छाई से प्रभावित खेतों का मुआवजा देने, खेतों में जमी छाई की निकासी तथा पाइप लाइन के एएमसी कार्य में रैयतों को नियोजन देने की मांग कर रहे हैं.

स्थानीय स्तर पर नहीं पूरी की जा सकती हैं मांगें : डीजीएम

इस संबंध में पूछे जाने पर बोकारो थर्मल प्लांट के डीजीएम अभिजीत दुले ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया था कि मामले को लेकर रैयतों से वार्ता हो गयी है. इसके बाद वहां संवेदक व कर्मियों को लेकर काम कराने गये थे. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर से रैयतों की मांगें पूरी नहीं की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें