BOKARO NEWS: घर का ताला तोड़ 24 लाख की संपत्ति चोरी

BOKARO NEWS: जरीडीह थाना क्षेत्र की शिक्षक कॉलोनी निवासी धीरेंद्र प्रसाद के घर का ताला तोड़ कर 20 लाख के जेवरात व चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 12:14 AM
an image

BOKARO NEWS: बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र की शिक्षक कॉलोनी निवासी धीरेंद्र प्रसाद के दो मंजिला मकान से शनिवार की रात सात आलमीरा तोड़कर 20 लाख के जेवरात व चार लाख नकद चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित सेना के सेवानिवृत्त जवान धीरेंद्र प्रसाद, पिता स्व. दिनेश्वर प्रसाद पांडेय ने जरीडीह थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. गृहस्वामी धीरेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते कहा कि दो मंजिला मकान के निचले तल्ले में उनका परिवार तथा ऊपरी तल्ले में दो किरायेदार रहते हैं. वह अपने घर में ताला बंद कर पिछले तीन दिनों से सपरिवार बोकारो में थे. किरायेदार प्रेम सिंह ने घर में चोरी होने की सूचना रविवार की सुबह फोन कर दी. घर आने पर देखा कि कमरे में रखे सात आलमीरा सहित नौ ताला तोड़ कर लगभग 250 ग्राम सोने के जेवरात व 400 ग्राम चांदी के जेवरात सहित चार लाख नकद राशि सहित कपड़े तथा एफडी पेपर, बैंक पासबुक सहित अन्य कागजात चोरी कर लिया गया है. धीरेंद्र प्रसाद ने थाना में दिये आवेदन में घर से कुल 24 लाख की संपत्ति चोरी होने का उल्लेख किया है. थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन के आधार पर मामले दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version