शेड्यूल तैयार कर साइकिल वितरण करें सुनिश्चित : अपर समाहर्ता
कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा
संवाददाता, बोकारो.
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने शुक्रवार को कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. अपर समाहर्ता ने विभाग की ओर से छात्रों के बीच साइकिल वितरण का शेड्यूल तैयार कर वितरण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को शेड्यूल की जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय व एसी कार्यालय को देने का निर्देश दिया. एसी मुमताज अंसारी ने कहा : साइकिल वितरण क्लस्टर स्तर पर सुनिश्चित करेंगे. अपर समाहर्ता ने कल्याण विभाग के विभिन्न योजना सरना स्थल, जाहेर स्थल, आदिवासी संस्कृति व कला केंद्र, मांझी परगना, मानकी-मुंडा, धुमकुड़िया हाउस व मांझीथान शेड का निर्माण के प्रगति कार्य की समीक्षा की. अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जतायी. अपर समाहर्ता ने कहा : कार्य प्रगति में तेजी लायें. उन्होंने वित्तीय वर्ष 21-22, 22-23, 23-24 के अपूर्ण सरना स्थल, जाहेर स्थल को एक माह में पूर्ण करने को कहा. वहीं, जिन योजनाओं का काम रंग-रोगन तक हुआ है, उसे एक सप्ताह में पूर्ण करने को कहा. अपर समाहर्ता ने कहा : जिन योजनाओं की स्वीकृति दे दी गई है, लेकिन ग्राम सभा का कार्य नहीं हुआ है. वैसे योजना का स्थानीय स्तर पर बीडीओ व सीओ से समन्वय कर ग्राम सभा आयोजित कर योजनाओं का कार्य अविलंब शुरू करने को कहा. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, संबंधित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, वीएलडब्ल्यू व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है