Bokaro News : खराब प्रदर्शन करने वाली पंचायतों के सचिवों का वेतन करें स्थगित : डीसी

Bokaro News : जिला ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 12:35 AM

Bokaro News : कैंप दो समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी विजया जाधव ने जिला ग्रामीण विकास विभाग संचालित योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की. अबुआ आवास योजना, डॉ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर आवास योजना, मनरेगा, पीएम जनमन योजना, डोभा, कुआं निर्माण, खेलकूद मैदान निर्माण आदि योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. अबुआ आवास योजना की समीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले चास, चंदनकियारी, जरीडीह व नावाडीह प्रखंड के खराब प्रदर्शन वाले पांच पंचायतों को चिह्नित करते हुए संबंधित पंचायत सचिव के वेतन को अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया.

खराब प्रदर्शन वाले प्रखंड समन्वयक से भी स्पष्टीकरण मांगा :

डीसी ने अबुआ आवास योजना के लक्ष्य, स्वीकृत व अंतर की जानकारी ली. लाभुकों के किस्त भुगतान, लंबित किस्त भुगतान को अविलंब पूरा करने को कहा. संबंधित प्रखंडों के आवास योजना के प्रखंड समन्वयकों से कार्य में लापरवाही व सुस्ती पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. जिला स्तर पर पदाधिकारियों को कार्य प्रगति का प्रतिदिन निगरानी का निर्देश दिया. डॉ बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर आवास योजना की समीक्ष की. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2016-2024 के बीच अपूर्ण आवासों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया.

राज्य से योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के लाभुक को चिह्नित करते हुए स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही. मनरेगा में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस का सृजन करने का सभी बीडीओ को निर्देश दिया. मनरेगा के तहत महिला श्रमिकों की सहभागिता बढ़ाने को कहा. सभी प्रखंडों को अलग-अलग लक्ष्य सौंपा. सभी बीडीओ, बीपीओ, एई, जेई आदि को क्षेत्र भ्रमण करने को कहा. अगले सप्ताह समीक्षा होगी. सभी को प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा.

डीसी व डीडीसी ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत भुगतान असफल हुए लाभुकों की संख्या व त्रुटि निराकरण को लेकर प्रखंडवार उपलब्ध आंकड़ों की प्रगति की समीक्षा की. लंबित लगभग 13,708 आवेदनों की त्रुटि अविलंब सुधार करने को कहा. प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार व शनिवार को होने वाले ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस में सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर दिवस के दिन उपस्थित रहने को कहा. सभी प्रखंडों में बैंक खाता खोलने, आधार कार्ड निर्माण व बैंक खाता अकाउंट लिंक, सीडिंग कराने को लेकर अभियान चलाकर शिविर लगाने को कहा गया. आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को लेकर भूमि चिह्नित व ग्राम सभा कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, एसी मुमताज अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम, सहायक उप निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयुष, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, बीडीओ चास डॉ प्रदीप कुमार, चंदनकियारी अजय वर्मा, पेटरवार संतोष महतो, बेरमो मुकेश कुमार, गोमिया महादेव कुमार, सीओ चास दिवाकर दुबे, कसमार नम्रता जोशी, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, नोडल पंकज दुबे, परियोजना पदाधिकारी मानिक प्रजापति, बीपीओ, प्रखंड समन्वयक (पीएमएवाई), सभी प्रखंडों के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version