Dumri By-election: 33 डुमरी विधान सभा उपचुनाव को लेकर पांच सितंबर को मतदान होना है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करने के लिए प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी क्रम में शुक्रवार को बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार हेम्ब्रम विभिन्न कलेस्टर का निरीक्षण कर आधारभूत सुविधा बिजली, पेयजल, शौचालय आदि का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिया.

नावाडीह प्रखंड में 58 अति संवेदनशील मतदान केंद्र

नावाडीह बीडीओ ने बताया कि नावाडीह प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. प्रखंड में 86 विभिन्न विद्यालय भवन के 129 बूथों पर 1,01,412 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. जिसमे 52,269 पुरुष व 49,143 महिला मतदाता शामिल है. इस उपचुनाव को लेकर 58 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 60 संवेदनशील एवं 11 समान्य श्रेणी में रखा गया है. जिसके लिए प्रशासन अपनी पैनी नजर बनाई हुई है तथा सीआरपीएफ व झारखंड जागुआर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : मंत्री बन्ना गुप्ता व सत्यानंद भोक्ता ने बेबी देवी के पक्ष में मांगे वोट, विपक्ष पर निशाना

एक नजर में नावाडीह प्रखंड

  • विद्यालय भवन : 86

  • बूथों की संख्या : 129

  • मतदाता : 1,01,412

  • पुरुष मतदाता : 52,269

  • महिला मतदाता : 49,143

  • अति संवेदनशल मतदान केंद्र : 58

  • संवेदनशील मतदान केंद्र : 60

  • सामान्य श्रेणी के मतदान केंद्र : 11

मतदान के लिए 17 कलस्टर का निर्माण

वही, बूथों पर मतदान संपन्न कराने के लिए 17 कलस्टर का निर्माण किया गया है. जिसमें मुंगोरंगामाटी मे दो, पेंक मे सात, डेगागढ्ढा में चार, कंजकिरो में 11, पलामू में 11, नारायणपुर में नौ, सुरही में 11, सहारिया में सात, नावाडीह में 13, चिरूडीह में आठ, बारीडीह में एक, भलमारा में छह, परसबनी में 11, भेंडरा में 10, मुंगों में पांच, बिरनी में नौ एवं पिपराडीह में 4 बूथ को शामिल किया गया है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : केंद्र व राज्य सरकार पर भड़के असददुद्दीन ओवैसी, कहा- मुस्लिम समुदाय के साथ हो रहा अत्याचार

चार सितंबर की सुबह सभी कलस्टर पर पहुंचेंगे पीठासीन पदाधिकारी व सहयोगी

बीडीओ ने कहा कि सभी क्लस्टर पर पीठासीन पदाधिकारी व सहयोगी चार सितंबर की सुबह पहुंच जाएंगे. मतदान कर्मियों की सुविधा में किसी प्रकार की कमी नहीं हो इसके लिए आवश्यक दिशा-नर्दिेश दी जा रही है. बिजली की असुविधा को देखते हुए जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी वहीं, ट्रेकर के माध्यम से शुद्ध पेयजल व अस्थायी स्नानागार व शौचालय का निर्माण किया जाएगा.

चुनाव के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने गठित विभिन्न कोषांग की जानकारी लेते हुए कहा कि बिना डर के अधिकारी निष्पक्ष मतदान कराने का काम करें. प्रखंड में तीन श्रेणी में बूथों का चयन किया गया है. इसके तहत अति संवेदनशील, संवेदनशील एवं सामान्य बूथ मुख्य है. अति संवेदनशील बूथ पर अतिरक्ति पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी सुबोध कुमार प्रजापति, पंचायत सचिव महादेव महतो, रोजगार सेवक बुलाकी महतो आदि मौजूद थे.्र

Also Read: VIDEO: बेबी देवी के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन की चुनावी सभा, विपक्ष से सतर्क रहने की अपील

मदनपुर चेकनाका में एक वाहन से करीब डेढ़ लाख रुपये जब्त

डुमरी उपचुनाव को लेकर वाहनों की जांच पड़ताल भी तेज हो गयी है. इसके तहत बोकारो जिला अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड के जरूवा मोड़ में बनाये गये चेकनाका में स्टैटिक सर्विलांग टीम (एसएसटी) ने गुरुवार की सुबह जांच के क्रम में एक वाहन से एक लाख 40 हजार रुपये बरामद किया है. इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रेणुबाला ने बताया कि कार पर सवार व्यक्ति तेलो पश्चिमी निवासी निखिल कुमार ने राशि से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, जिस कारण राशि को एसएसटी ने जब्त कर लिया. इसकी सूचना जिले के सीनियर अधिकारियों को दी गयी है.

डीसी के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान

बता दें कि उपचुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिले के 14 चेकनाका पर प्रतिनियुक्त एसएसटी सभी छोटे व बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की जांच कर रही है. मालूम हो कि 26 अगस्त को तरंगा चेकनाका से एक व्यक्ति के वाहन से 10 लाख रुपये टीम ने बरामद किया था.

Also Read: डुमरी उपचुनाव :मंत्री चंपई सोरेन व पूर्व विधायक ममता देवी का जनसंपर्क अभियान,बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील