चास-बोकारो में बंगाली समाज ने धूमधाम से मनाया पोइला बोइसाख
चास-बोकारो में बंगाली समाज ने धूमधाम से मनाया पोइला बोइसाख
चास. पोइला बोइसाख यानी बंगाली नववर्ष रविवार को चास बोकारो में बंगाली समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया. सभी ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी. सभी गांवों में आज से हरि कीर्तन का शुरू हुआ, जो पूरे महीना भर चलेगा. बंगाली समाज के लोगों ने घर व दुकान की साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना की. साथ ही दुकान व अन्य प्रतिष्ठान में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा स्थापित कर सुख-समृद्धि की कामना की. इस वर्ष खेतों में अच्छी फसल होने की ईश्वर से प्रार्थना की. महिलाओं ने घर में तरह-तरह के पकवान बनाए और नववर्ष की खुशियां मनायी. लोगों ने कहा कि पोइला बोइसाख बहुत ही शुभ दिन होता है. यह दिन नया कार्य शुरू किया जाता है. बंगाली समुदाय के लोग इस दिन शादी, गृह प्रवेश, मुंडन व नये सामान की खरीदारी करना शुभ मानने हैं.