Bokaro News : सरकार की हर योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाना है : योगेंद्र

Bokaro News : मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच झारखंड सरकार द्वारा प्रदत 200 साइकिलों का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:22 PM

गोमिया. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद तथा मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने रविवार को गोमिया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच झारखंड सरकार द्वारा प्रदत 200 साइकिलों का वितरण किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि आज बेटियों को जन्म के बाद पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए विभिन्न योजनाओं के जरिये लाभ दिया जा रहा है. सरकार की हर योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचे, इस पर कार्य करना है. इस सरकार से लोगों की उम्मीदें हैं. लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. कार्यक्रम में बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम समेत प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे. इसके बाद मंत्री ने स्वांग दक्षिणी और खम्हरा पंचायत में अबुआ आवास योजना के कई लाभुकों काे गृह प्रवेश कराया. लाभुकों को बधाई भी दी. मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में दीप प्रज्वलित कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ भी किया. कई बच्चों को पोलियो ड्रॉप भी पिलाया. अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि पांच वर्ष तक के बच्चों को बूथों में जाकर पोलियो की दवा जरूर पिलाएं. मौके पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी सहित स्वास्थ्य कर्मी, संबंधित विभागों के अधिकारी, लाभुक और विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version