Bokaro News : मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जमीन पर दिलाया गया कब्जा
Bokaro News : जमीन मॉर्गेज कर लिया था लोन
Bokaro News :
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र टुपरा रोड के समीप खाता संख्या 89 प्लॉट संख्या 3251 कुल रकबा 36 डिसमिल जमीन में बुधवार को अंचल अधिकारी चास दिवाकर दुबे तथा पिंड्राजोरा पुलिस व अतिरिक्त महिला एवं पुरुष बल की मौजूदगी में जमीन पर कब्जा दिलाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त जमीन सुभद्र चौधरी पे०- सत्यनारायण चौधरी, बोकारो सेक्टर 3 सी0 द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया में मॉर्गेज लोन लिया गया था. सुभद्र चौधरी द्वारा लोन की राशि बैंक को नहीं देने पर (डीआरटी ) द्वारा भरत सिंह चौधरी, पिता तारापद सिंह चौधरी, ग्राम टुपरा को बेच दिया गया. उक्त जमीन पर दखल कब्जा दिलाने को लेकर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी चास सीओ दिवाकर दुबे तथा पिंड्राजोरा पुलिस व सशस्त्र महिला तथा पुरुष बल की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर जमीन पर कब्जा दिलाया गया. मौके पर बैंक ऑफ़ इंडिया सेक्टर 4 ब्रांच के मैनेजर कन्हैया कुमार , कैलाश शर्मा सहित पिंड्राजोरा पुलिस सहित काफी संख्या में अतिरिक्त सशस्त्र बल उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है