Bokaro News : मानव उत्थान के लिए विज्ञान का ज्ञान जरूरी : बीरेंद्र तिवारी
Bokaro News : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में दो दिवसीय दी कॉसमस स्पेस साइंस एक्जीबिशन
Bokaro News : बोकारो सेक्टर चार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में गुरुवार से दो दिवसीय दी कॉसमस स्पेस साइंस एक्जीबिशन का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बीरेंद्र कुमार तिवारी, एमएलसी वाइस चेयरमैन बीएस जायसवाल, सदस्य ब्रह्मदेव ने किया. कहा : मानव उत्थान के लिए विज्ञान का ज्ञान जरूरी है. हर कदम पर विज्ञान हमारे साथ खड़ा है. हम विज्ञान का उपयोग हर पल कर रहे हैं. अंतरिक्ष विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने नाम के अनुरूप ही अंतरिक्ष के रहस्यों से परिचित कराया है. प्राचार्य सर्बेन्दु शेखर ने कहा : अंतरिक्ष विज्ञान द्वारा बच्चों की परिकल्पना का प्रदर्शन है. प्रदर्शनी में बच्चों ने अंतरिक्ष के सुलझे, अनसुलझे तथ्यों से परिचित कराने में वैज्ञानिकता के साथ प्रस्तुति दी. प्रदर्शनी में बच्चों ने वायजर-1, मार्स रोवर, आदित्य एल -1, डार्ट, चंद्रयान -3, लॉन्च, व्हीकल मार्क, अपोलो-11, चंद्रयान-1, गगन यान, मार्स पाथ फाइंडर, आदित्य एल-1 जैसे मॉडल प्रदर्शित किया गया था. विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम ””झारखंड के विरासत का है यह जश्न’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर किया. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है