Jharkhand News: सावन के मौसम में हर ओर हरियाली छा जाती है. झारखंड तो वैसे भी सबसे हरे-भरे प्रदेशों में एक है. यहां सावन के महीने में अलग तरह की मस्ती होती है. बाबाधाम देवघर में गेरुआ वस्त्रधारियों का रेला लगता है, तो अलग-अलग शहरों में महिलाएं सावन महोत्सव मनाती हैं. बोकारो जिले के गोमिया में सावन के अंतिम दिन होटल हंसराज में जय अंबे महिला क्लब की महिलाओं ने जमकर मस्ती की. ‘मैं नाचूं आज छम छम छम…’ की धुन पर महिलाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. आप भी देखें वो वीडियो.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-19-at-2.35.17-PM.mp4