सेवानिवृत्तों काे समय पर पावना नहीं मिलना दुखद : जीएम
जीएम ने सेवानिवृत्त कर्मियों काे समय पर पावना नहीं मिलने को बताया दुखद
कथारा /फुसरो . सीसीएल कथारा एरिया के नौ और ढोरी एरिया के सात सेवानिवृत्त कर्मियों को शनिवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में जीएम संजय कुमार, एसओपी जयंत कुमार व एसीसी सदस्यों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को माला पहना कर और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उपहार में श्रीफल, प्रमाण पत्र, डिनर सेट दिया गया. सेवानिवृत्त कर्मियों में जीएम यूनिट के पीयून चेतन गोप, कथारा वाशरी के ऑपरेटर मथुरा बेलदार, जारंगडीह के इपी फिटर मो नसीम, मैकेनिकल फिटर जगदीश राय, इपी फिटर नागेंद्र पासी, इपीएच मिटरजीत ठाकुर, डंपर ऑपरेटर अवतार सिंह, स्वांग वाशरी के ऑपरेटर पूरण महतो, ड्रिलर मोहन हांसदा शामिल हैं. मौके पर जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों काे समय पर ग्रेच्युटी, सीएमपीएफ, पेंशन, छुट्टी का पैसा, मेडिकल कार्ड समय पर नहीं मिलना दुखद है. यह सारी जबावदेही क्षेत्र के पर्सनल विभाग को जाता है. सेवानिवृत्त होने के 15 दिन पूर्व कर्मियों को क्षेत्रीय कार्यालय बुला कर उनके सारे नो ड्यूज कार्मिक विभाग क्लियर करे और उन्हें समय पर सभी लाभ मिल जाना चाहिए. साथ ही पर्सनल विभाग द्वारा बैंक अधिकारी को बुला कर उन्हें निवेश के बारे में बताएं. सेवानिवृत्त कर्मियों को धार्मिक पुस्तक भी सेवानिवृत्त के दिन भेंट करें. समारोह में एसओपी जयंत कुमार, एसओएम विनोद कुमार, एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, एसओ इएण्डएम विपिन कुमार, एसओ एक्स जेएस पैंकरा, एसओ एमएम जी नाथन, एसओ सर्वे जी मजूमदार, एलडी सिंह, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सूर्यप्रताप सिंह, चंदन कुमार, जेपीएन सिंह, प्रीतम कुमार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, जय यादव, वसंत घांसी, देवकी देवी के अलावा एसीसी सदस्य राजू स्वामी, इकबाल अहमद, शमसुल हक, प्रदीप कुमार विश्वास, कामोद प्रसाद, मथुरा सिंह यादव, अनूप कुमार सवाई, पीके जयसवाल, अजय रविदास आदि थे. ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त पुनिराम बीपी, मंगरी देवी, मुंडारी देवी, मनुलाल तुरी, मनोज कुमार, सुभाषचंद गौर व टेकलाल नायक को जीएम रंजय सिन्हा व यूनियन नेताओं ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया और श्रीफल, स्मृति चिह्न व उपहार दिये. जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्ति से हर सरकारी कर्मचारी को एक दिन गुजारना पड़ता है. यूनियन नेता आर उनेश व विनय सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा सीसीएल को देकर राष्ट्रहित में योगदान दिया है. समारोह की अध्यक्षता एसओपी प्रतुल कुमार व संचालन कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम ने किया. मौके पर कर्मिक प्रबंधन माला कुमारी, सुरक्षा अधिकारी सीताराम उइके सहित कुंज बिहारी प्रसाद, कैलाश ठाकुर, महेंद्र चौधरी, जयनाथ मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है