फाइलेरिया ग्रसित रोगियों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी करें : डीसी
फाइलेरिया ग्रेड तीन या अधिक वालों को जारी होगा प्रमाण पत्र
बोकारो. उपायुक्त विजया जाधव ने शुक्रवार को सीएस बोकारो, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, चास-फुसरो व तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल, सभी बीडीओ, सीओ सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. कहा है कि फाइलेरिया ग्रसित रोगियों को दैनिक कार्यों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. फाइलेरिया ग्रसित रोगी जिनका ग्रेड तीन या तीन से अधिक है. उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा. जिले में पेंशन व दिव्यांगता शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में अलग-अलग तिथि में 15 जुलाई तक होगी. इस शिविर में फाइलेरिया ग्रसित मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करें.लंबित
वेतन भुगतान के लिए प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
पेटरवार
. झारखंड मुक्ति मोर्चा के पेटरवार स्थित प्रधान कार्यालय में शुक्रवार की शाम 6.30 बजे झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो से मिला. ज्ञापन सौंपते हुए बोकारो जिले के 61 माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान कराने की मांग की. श्री महतो ने जिले के उपायुक्त विजया जाधव से टेलीफोनिक बात करते हुए शिक्षकों का लंबित वेतन भुगतान करने की मांग की. उपायुक्त ने आश्वस्त करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर लंबित वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के 10 वीं वार्षिक परीक्षा में बोकारो जिला का उत्तीर्णता का प्रतिशत 88.03 फीसदी रहा है जो कि पूरे राज्य में उत्तीर्णता का प्रतिशत 90.39 से थोड़ा कम है. जिस कारण से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी बोकारो की ओर से कुल 61 विद्यालयों के माध्यमिक शिक्षकों का वेतन माह अप्रैल 2024 से स्थगित कर दिया गया है. संघ ने कहा कि विगत तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण सैकड़ों शिक्षकों का माली हालत गंभीर हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है