Bokaro News : मिली जिम्मेवारी पर खरा उतरेंगे : योगेंद्र
Bokaro News : गोमिया में पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद तथा मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद का शनिवार की शाम को गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया.
गोमिया-ललपनिया. गोमिया में पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद तथा मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद का शनिवार की शाम को गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया. मंत्री कोठीटांड़ चौक स्थित जेएमएम कार्यालय पहुंचे तो पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरेंगे. अपने विभाग में उल्लेखनीय और अभूतपूर्व काम कर लोगों को सहूलियत पहुंचायेंगे. इस दौरान कई फरियादियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे. मंत्री ने समस्याओं का शीघ्र निष्पादन कराने का भरोसा दिया. इसके पहले मंत्री पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय भी पहुंचे. समर्थकों और आम लोगों ने उनका स्वागत किया. कई लोगों ने अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया.
गुरुद्वारा में मत्था टेका
दौरे के क्रम में मंत्री श्री प्रसाद गोमिया बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा भी पहुंचे. मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनका सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया. मंत्री ने कहा कि गुरुद्वारा कमेटी को जब भी मेरी जरूरत हो, अवश्य बताएं, हर सहयोग किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है