कथारा. कथारा के झिरकी गांव में विधायक गली मुस्लिम टोला निवासी आफताब आलम के बंद घर में शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे घर में रखी बाइक, 15-20 हजार रुपये नकद, खाद्य सामग्री, कपड़े, चौकी, कुर्सी समेत दो-ढाई लाख रुपये के सामान जल गये. आफताब आलम पत्नी के साथ ससुराल गये हुए थे. बंद घर से धुआं निकलता देख गांव के लोगों ने झारखंड अग्निशमन सेवा केंद्र तेनुघाट को सूचना दी. अग्निशामक वाहन की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. सूचना पाकर आफताब आलम भी पहुंचे. उनके आवास से सटे उनकी बहन जरीना खातून का आवास आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया.
घर में लगी आग, लाखों का सामान जला
- Advertisment -
कथारा. कथारा के झिरकी गांव में विधायक गली मुस्लिम टोला निवासी आफताब आलम के बंद घर में शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे घर में रखी बाइक, 15-20 हजार रुपये नकद, खाद्य सामग्री, कपड़े, चौकी, कुर्सी समेत दो-ढाई लाख रुपये के सामान जल गये. आफताब आलम पत्नी के साथ ससुराल गये हुए थे. बंद घर से धुआं निकलता देख गांव के लोगों ने झारखंड अग्निशमन सेवा केंद्र तेनुघाट को सूचना दी. अग्निशामक वाहन की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. सूचना पाकर आफताब आलम भी पहुंचे. उनके आवास से सटे उनकी बहन जरीना खातून का आवास आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया.
You May Like
- Advertisment -
अन्य खबरें
- Advertisment -