Jharkhand Election, बोकारो, सीपी सिंह: बोकारो विधानसभा क्षेत्र 1977 में अस्तित्व में आया. पहली बार इसी साल बोकारो विधानसभा के नाम से चुनाव हुआ. जिले में सबसे अधिक महिला वोटर बोकारो विधानसभा क्षेत्र में ही है. लेकिन, आजतक एक बार भी महिला उम्मीदवार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकी. जबकि, 1977 से अब तक 10 महिलाएं अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. इनमें से नौ की जमानत जब्त हो गयी. राष्ट्रीय दल ने सिर्फ एक बार महिला को उम्मीदवार बनाया. वर्तमान में बोकारो विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या 275487 है.

1977 में बसंती देवी लड़ी थीं निर्दलीय चुनाव

1977 में बसंती देवी बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ीं. चुनाव में उन्हें केवल 207 वोट मिला. इसके बाद 1980 व 1985 में किसी महिला ने चुनाव नहीं लड़ा. 1990 में मुमताज खान निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरीं. लेकिन, उन्हें भी लोगों का समर्थन नहीं मिला. मुमताज खान को केवल 202 वोट नसीब हुआ. 1995 में कोई महिला चुनाव नहीं लड़ी. 2000 व 2005 के चुनाव में एक महिला, जबकि 2009 व 2014 के चुनाव में दो-दो महिला चुनावी रण में उतरी. लेकिन, किसी को जनता का साथ नहीं मिला.

गायत्री देवी सबसे अधिक बार लड़ीं

चास निवासी गायत्री देवी ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमायी. 2000 में गायत्री देवी को 522 वोट (निर्दलीय), 2005 में 890 वोट (एसएलपी) व 2009 में 673 वोट (निर्दलीय) प्राप्त हुआ. इसके बाद गायत्री देवी चुनावी रण में नहीं उतरीं.

श्वेता सिंह ने पहले ही चुनाव में छाप छोड़ा

2019 के विधानसभा चुनाव में पहली बार राष्ट्रीय दल ने महिला उम्मीदवार पर विश्वास जताया. कांग्रेस ने दिवंगत समरेश सिंह की पुत्रवधू श्वेता सिंह को उम्मीदवार बनाया. इस रणनीति में कांग्रेस को सफलता तो नहीं मिली, लेकिन श्वेता सिंह ने पहले ही चुनाव में छाप छोड़ा. श्वेता सिंह को 99020 वोट मिले. वह करीबी मुकाबले में भाजपा के बिरंची नारायण से शिकस्त खा गयीं. 2019 के चुनाव में श्वेता सिंह के अलावा जयंती कुमारी को 2226 (निर्दलीय), उमा कुमारी को 914 (निर्दलीय), ललिता देवी को 445 (निर्दलीय) व रेणु कुमारी को 351 वोट (निर्दलीय) मिला.

कब कितनी महिलाओं ने लड़ा चुनाव

वर्ष उम्मीदवार प्राप्त वोट दल/निर्दलीय
1977 बसंती देवी207 निर्दलीय
1990मुमताज खान202 निर्दलीय
2000गायत्री देवी 522 निर्दलीय
2005गायत्री देवी 890एसएलपी
2009गायत्री देवी 676 निर्दलीय
2009दुर्गा देवी तापड़िया285 निर्दलीय
2014ललिता देवी744 निर्दलीय
2014सीता देवी 371 निर्दलीय
2019श्वेता सिंह99020 कांग्रेस
2019जंयती कुमारी 2226 निर्दलीय
2019उमा कुमारी 914 निर्दलीय
2019ललिता देवी445 निर्दलीय
2019रेणु कुमारी 351 निर्दलीय

Also Read : Dumka Vidhan Sabha: झामुमो के गढ़ में 2014 में पहली बार BJP ने खिलाया था कमल, 2 बार हेमंत सोरेन को मिली करारी हार