BOKARO NEWS: गुमटी से गांजा बरामद, एक को भेजा जेल

BOKARO NEWS: बोकारो सेक्टर चार की पुलिस ने शनिवार की देर रात पिलगड़िया खटाल की एक गुमटी में छापामार कर दुकानदार को 220 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 12:10 AM
an image

BOKARO NEWS: विधानसभा चुनाव को बेहतर व शांतिपूर्ण बनाने को लेकर सेक्टर चार थाना क्षेत्र में लगातार अवैध गांजा, अफीम, शराब व अन्य नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार की देर रात को सेक्टर चार एफ स्थित पिलगड़िया खटाल की एक गुमटी में गांजा, अफीम, शराब व अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री की सूचना इंस्पेक्टर संजय कुमार को मिली. श्री कुमार ने सूचना सिटी डीएसपी आलोक रंजन को दी. इसके बाद श्री रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने देर रात को ही पिलगड़िया खटाल में चल रही गुमटी पर दबिश दी. छापेमारी में गुमटी से 220 ग्राम गांजा बरामद किया गया. साथ ही दुकानदार अरविंद कुमार यादव(50 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में पुअनि अवेंद्र कुमार, सअनि सोदन हांसदा, आरक्षी इलयास अंसारी, आरक्षी बिनय कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version