Bokaro News : बच्चों को नयी शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा दें शिक्षक : सूरज शर्मा

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय बोकारो में सीबीएसइ नयी दिल्ली की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:30 AM

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय बोकारो में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नयी दिल्ली की ओर से आयोजित दो दिवसीय ””ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर”” विषय पर कार्यशाला शुक्रवार से शुरू हुई. इसमें 80 विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, उप-प्राचार्य, सीनियर शिक्षक व शिक्षका शामिल हो रहे हैं. शुरुआत सीओइ प्रमुख(सीबीएसई-पटना) रवि प्रकाश, आईएसटीएम (भारत सरकार) के उपनिदेशक शैलेश कुमार सोनी, सीबीएसई-पटना के अनुभाग अधिकारी आशीष बोस, राघवेंद्र कुमार, सीबीएसई-पटना के ज्योति प्रसाद, चिन्मय विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप-प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की. चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी मुख्य अतिथियों, वक्ताओं, विभिन्न विद्यालय से आये प्राचार्य, उप-प्राचार्य व शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा : सीबीएसइ-नयी दिल्ली लगातार यह प्रयास करते रहती है कि उसके विद्यालय के शिक्षक नित्य नये तरीके से अपडेट रहें, जिससे वे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को नयी शिक्षा नीति व उसकी पद्धति के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर सकें. कहा कि आने वाले समय में ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर की इस कार्यशाला से अनुभव प्राप्त कर विभिन्न विद्यालयों में नयी शिक्षा नीति के प्रति और अधिक जागरूक बढे़गी. कार्यशाला में शामिल प्रतिभागी इससे लाभान्वित होंगे.

शिक्षक अपनी शिक्षण पद्धति में लगातार नये-नये अपडेट्स लायें :

कार्यशाला के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री व अर्थशास्त्री डाॅ मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. रवि प्रकाश ने निदेशक प्रशिक्षण(नई दिल्ली) मनोज श्रीवास्तव के संदेश को पढ़ा व सभी का मार्गदर्शन किया. कहा : सीबीएसई-नई दिल्ली एनईपी-2020 द्वारा निर्धारित दृष्टिकोण से शिक्षण पद्धति के साथ कार्यशाला का आयोजन करती है, जिससे शिक्षक अपनी शिक्षण पद्धति में लगातार नये-नये अपडेट्स लायें.

शिक्षक कक्षा में हमेशा सकारात्मक सोच के साथ प्रवेश करें :

रिसोर्स पर्सन शैलेश कुमार सोनी व आशीष बोस ने कहा : शिक्षकों को अपनी कक्षा में हमेशा सकारात्मक सोच के साथ प्रवेश करनी चाहिए. विद्यार्थियों के साथ कक्षा में एक अच्छे माहौल में पूरे ऊर्जा के साथ कार्यशील रहना चाहिए. कभी बच्चों को अपमानित नहीं करना है. कभी भी उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करते हुए कोई बात नहीं करनी है. उन्होंने कई तरह की गतिविधियों के माध्यम से उदाहरण पेश किया. कहा : आप सभी कक्षा में अपनी विषय को रोचक बनाने के लिए इस तरह के प्रयोग कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version