प्रख्यात अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता व समाज सुधारक थे डॉ आंबेडकर : बिरंची
प्रख्यात अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता व समाज सुधारक थे डॉ आंबेडकर : बिरंची
By Prabhat Khabar News Desk |
April 15, 2024 1:07 AM
– ऑल इंडिया एससी एसटी एंड बैकवर्ड क्लासेस एम्प्लॉयज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल सेल बोकारो स्टील प्लांट ने याद किया डॉ आंबेडकर को
संवाददाता, बोकारो
ऑल इंडिया एससी एसटी एंड बैकवर्ड क्लासेस एम्प्लॉयज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल सेल बोकारो स्टील प्लांट के तत्वावधान में रविवार को सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में डॉ आंबडेकर जयंती का आयोजन किया गया. विधायक बोकारो बिरंची नारायण, झारखंड सरकार के विशेष सचिव राजेश कुमार राय, राजद जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव, प्रदेश महासिचव घनश्याम चौधरी, पटेल सेवा संघ महासचिव प्रवीण कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, आशा देवी, कौंसिल संगठन प्रदेश महासचिव मनोज पासवान, डॉ जयनाथ कुमार ने संयुक्त रूप से डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया. विधायक श्री नारायण ने कहा : डॉ आंबेडकर प्रख्यात अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता, राजनितज्ञ व समाज सुधारक थे. डॉ आंबेडकर किसी भी देश का विकास महिलाओं के विकास से आंकते थे. आज पूरा विश्व उन्हें सिबल ऑफ नॉलेज के उपाधि से नवाज़ा है. मौके पर अध्यक्ष सरोज कुमार, महासचिव संजय कुमार, महिला अध्यक्ष रेखा मैत्री, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ महामंत्री संग्राम सिंह, बीएसएल अधिकारी एन सिद्दीकी, शिप्रा हेंबम, मनोज कुमार पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.