डीवीसी चेयरमैन से चंद्रपुरा में नया प्लांट लगाने की मांग
डीवीसी चेयरमैन से चंद्रपुरा में नया प्लांट लगाने की मांग
चंद्रपुरा. डीवीसी के यूनियन पदाधिकारियों ने डीवीसी चेयरमैन से मुलाकात कर अपनी बातें उनके समक्ष रखी. डीवीसी भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीवीसी के 75 वर्षाें के इतिहास में वित्तीय वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक उत्पादन करने पर चेयरमैन सहित अन्य अधिकारियों को बधाई दी. महासचिव तपन कुमार दास ने कहा कि चंद्रपुरा में एक नया प्लांट लगाया जाये. कर्मियों के प्रमोशन संबंधी मामले को भी उठाया, जिसपर सकारात्मक आश्वासन मिला. प्रतिनिधिमंडल में सत्येंद्र नारायण सिंह, अनिमेष गिरि, अखिलेश सिंह, संजय सेन, रणविजय तिवारी आदि थे. इसके अलावा संयुक्त मोर्चा के उमेश शर्मा, लालमोहन पांडेय, मो मोहीउद्घीन, राजीव कुमार आदि ने भी चेयरमैन से भेंट कर चंद्रपुरा में नया प्लांट बनाने की मांग की.