BOKARO NEWS: चास के एक घर से सड़ी-गली लाश बरामद

BOKARO NEWS: चास के गुजरात कॉलोनी के एक घर में रविवार को एक सड़ी-गली लाश बरामद हुई. पहचान कॉलोनी के निवासी राजेश उपाध्याय(45 वर्ष) के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 12:06 AM
an image

BOKARO NEWS: बोकारो जिले के चास की गुजरात कॉलोनी के एक घर में रविवार को एक सड़ी-गली लाश बरामद हुई. पहचान कॉलोनी के निवासी राजेश उपाध्याय(45 वर्ष) के रूप में हुई. घर से दुर्गंध आने के बाद आसपास के लोगों ने चास थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के आने के बाद घर का दरवाजा तोड़ा गया, तो घर के अंदर शव को बेड पर पड़ा था. पड़ोसियों के अनुसार स्व. उपाध्याय की मानसिक स्थिति सही नहीं थी. वह घर में अकेले रहते थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने परिजन को घटना की सूचना देकर उनका इंतजार कर रही है.

अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

चंदनकियारी. बरमसिया पुलिस ने ओपी क्षेत्र अंतर्गत घाघरी गांव में शनिवार रात को छापामारी अभियान चलाकर 17 बोतल बंगाल निर्मित देशी शराब, चार बोतल अंग्रेजी शराब, एक बोतल महुआ शराब जब्त किया. साथ अवैध शराब के कारोबार करने वाले सोहराय महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार घाघरी निवासी सोहराय महतो द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने की सूचना बरमसिया पुलिस को निरंतर मिल रही थी. शनिवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी के नेतृत्व पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा अवैध देशी एवं विदेशी शराब जब्त किया. पुलिस ने रविवार को मेडिकल जांच कराने के बादआरोपी को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version