पढ़ाई कर क्षेत्र का नाम रौशन करे बेटियां : बेबी देवी

पढ़ाई कर क्षेत्र का नाम रौशन करे बेटियां : बेबी देवी

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 12:03 AM

नावाडीह. कटघरा स्थित देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय परिसर में शनिवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी 16 सौ साइकिलों में से 520 साइकिलों का वितरण छात्र-छात्राओं के बीच मंत्री बेबी देवी, प्रमुख पुनम देवी व डीइओ जगरनाथ लोहरा ने किया. मध्य विद्यालय कंजकिरो, पोखरिया, पेक, चिरुडीह, सुरही, भेंडरा आदि स्कूलों के 327 छात्राओं व 193 छात्रों को साइकिल दी गयी. मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार शिक्षा पर विशेष फोकस कर रही है. राज्य में 80 सीएम एक्सीलेंस विद्यालय की स्थापना कर इनमें निजी स्कूलों की तरह अंग्रेजी माध्यम से छात्राओं को पढ़ाई करायी जा रही है. डुमरी व नावाडीह के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, इसके लिए पूर्व शिक्षा मंत्री स्व जगरनाथ महतो ने इंटर, डिग्री व आइटीआइ कॉलेज का निर्माण कराया. बेटियां पढ़ाई कर उच्च पदों पर पहुंचे और क्षेत्र का नाम रौशन करें. प्रमुख ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो ने नावाडीह को शिक्षा का हब बनाने का सपना देखा था. मंत्री बेबी देवी इसे पूरा कर रही हैं. नावाडीह में माॅडल डिग्री कॉलेज का निर्माण तेज गति से हो रहा है. नेतरहाट के तर्ज पर आवासीय विद्यालय के लिए भूमि की तलाश हो रही है. डीइओ ने कहा कि दूर से स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार साइकिल दे रही है. यह साइकिल बच्चों के लिए उन्नति का पहिया है. इस अवसर पर झामुमो नेता अखिलेश महतो, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम , सीओ अभिषेक कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष वृजलाल हांसदा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, सचिव सोनाराम हेंब्रम, मुखिया संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, मुखिया उमेश महतो, पंसस निर्मल महतो, कल्याण पदाधिकारी आनंदन मांझी, कनीय अभियंता विश्वनाथ महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी, शाहिद अंसारी, तापेश्वर महतो, देवी महतो इंटर कॉलेज के सचिव ठाकुर चंद महतो, प्राचार्य दिनेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version