Bokaro News: चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर झारखंड में भी दिख रहा. साइक्लोन के प्रभाव से राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. बोकारो में भी लगातार वर्षा हो रही है, जिसके कारण नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट में कंजकिरो स्थित सबस्टेशन के समीप 11 हजार वोल्ट की बिजली तार टूटकर गिर गई. जिसके बाज 6 गाय इस तार की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बुधवार और गुरुवार को साइक्लोन मिचौंग का असर ज्यादा पड़ने की उम्मीद जताई थी. पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार सुबह से ही झारखंड में मिचौंग का प्रबल असर देखने को मिल रहा है, जो गुरुवार तक जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार से मौसम साफ होने की संभावना जताई है.

कब तक होगी बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी समेत करीब-करीब पूरे झारखंड में सात दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहेगा. उसके बाद आकाश साफ हो सकता है. आकाश साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान गिर सकता है. धूप निकलने से अधिकतम तापमान बढ़ेगा. वहीं, 8-9 दिसंबर से झारखंड का पारा गिरने की संभावना जताई गई है. इसके बाद राज्य में अच्छी ठंड पड़ सकती है. बता दें कि 4 तूफान मिचौंग के कारण 4 दिसंबर से ही झारखंड के मौसम का मिजाज बदला हुआ है.

Also Read: Cyclone Michaung: झारखंड में साइक्लोन मिचौंग के असर से झमाझम बारिश, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड?