Bokaro News : होटल वेस्ट इन मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला
Bokaro News : शाहनवाज ने चार नामजद सहित 15 अज्ञात को बनाया आरोपी, आलोक ने एफआइआर में सात नामजद को बनाया आरोपी
Bokaro News : नया मोड़ के होटल वेस्ट इन में शुक्रवार की रात को हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए बीएस सिटी थाना में शनिवार की रात को मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में सिवनडीह निवासी शाहनवाज ने कहा है कि वे सेक्टर 4 सिटी सेंटर जा रहे थे. इसी बीच अपने एक दोस्त को लेने के लिए होटल वेस्टीन गए थे. वहां अचानक आलोक वर्मा, बाउंसर अमन खान, अमन यादव, मनु भूमिहार सहित 15 लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी पक्ष के आलोक वर्मा ने सात लोगों पर मारपीट व होटल में तोड़फोड़ का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में शाहबाज खान, बंटी झा, सोनू सिंह, मनीष झा, रजनीश, आसिफ व जुनैद को आरोपी बनाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुड़ गयी है.
सीसीटीवी को जांच टीम ने बारीकी से देखा :
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के नयामोड़ स्थित होटल वेस्ट इन में शुक्रवार की देर शाम को मारपीट व तोड़फोड़ के मामले की जांच सिटी डीएसपी आलोक रंजन एंड टीम ने शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज को जांच टीम के सदस्य कई घंटों तक बारीकी से देखा. इसके बाद मारपीट करनेवाले व घटना में घायल सभी युवकों की पहचान शुरू कर दी गयी. साथ ही घटना में घायल सभी युवकों से पुलिस ने जानकारी लेनी शुरू कर दी है. इस संबंध में बीएस सिटी थाना में एक पक्ष के शहनवाज ने आवेदन दिया है. इसमें तीन नामजद के साथ-साथ 15 लोगों को मारपीट मामले में आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर जानकारी मिली की शुक्रवार की रात को नयामोड़ के होटल वेस्ट इन में विदाई समारोह की पार्टी चल रही थी. इस दौरान एक युवक ने होटल के अंदर जाने का प्रयास किया. तब बाउंसर ने युवक को रोक दिया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. घटना से आक्रोशित युवक अपने साथियों के साथ पुन: होटल पहुंचा और होटल के स्टॉफ के साथ मारपीट की. साथ ही होटल के बैठक में लगे शीशों को तोड़ दिया. गमले सहित अन्य सामानों को भी क्षति पहुंचायी. सीसीटीवी एकत्रित कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है