बोकारो : हनुमान गढ़ी मंदिर में चित्रगुप्त महाराज की मूर्ति स्थापित

चास नगर निगम के वार्ड संख्या 17 के शक्ति कॉलोनी स्थित श्री श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के प्रांगण में बुधवार को श्री चित्रगुप्त महाराज की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता यजमान अनिल कुमार सिन्हा एवं शशि रंजन सहाय ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 11:31 AM
an image

चास नगर निगम के वार्ड संख्या 17 के शक्ति कॉलोनी स्थित श्री श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के प्रांगण में बुधवार को श्री चित्रगुप्त महाराज की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता यजमान अनिल कुमार सिन्हा एवं शशि रंजन सहाय ने किया. मंदिर के अध्यक्ष अभय बहादुर शर्मा ने कहा कि समाज के सर्वसम्मति से मूर्ति स्थापना की गयी. 2018 मे मंदिर का स्थापना हुई थी, तभी से मिट्टी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा हो रही था. मौके पर मंदिर के संरक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा, मंदिर के पुरोहित संजय कुमार पांडेय, पार्थ सरकार, अखिलेश प्रसाद, मुकेश सिन्हा, सुमित सेन, संतोष सिन्हा, प्रद्युत सरकार, बजरंगी वर्मा, एके बक्सी, विजय यादव, धीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, राकेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.


Also Read: बोकारो : अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फास्ट बॉलर के रूप में थी पहचान

Exit mobile version