बोकारो : राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए एआरएस पब्लिक स्कूल के नौ खिलाड़ी देहरादून रवाना

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बोकारो के एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच के नौ ताइक्वांडो खिलाड़ियों की टीम बुधवार को रवाना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2023 9:21 AM
an image

उत्तराखंड के खेलो इंडिया मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स देहरादून में एक से तीन दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बोकारो के एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच के नौ ताइक्वांडो खिलाड़ियों की टीम बुधवार को रवाना हुई. निदेशक रामलखन यादव व प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई की. कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे किसी भी परिस्थिति में अपने आपको सुरक्षित रखा जा सकता है. खेल अनुशासन व जीवन जीने का कला सिखाता है. आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करते रहें, सफलता निश्चित मिलेगी. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीम कोच शिव कुमार व टीम मैनेजर मनोज कुमार सिंह के साथ खिलाड़ी कृति कुमारी, श्रेया कुमारी, नंदनी कुमारी, परी रानी, सुप्रिया कुमारी, सानिया, इशू कुमारी, स्नेह राज, आदित्य कुमार गये है. कोच शिव ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार है.

IPL की तर्ज पर पहली बार होगा Ranchi Premier League
Also Read: 70 देशों के प्रतिनिधियों के बीच झारखंड से डीपीएस बोकारो को मिला ‘ग्लोबल स्कूल अवार्ड 2023’

Next Article

Exit mobile version