21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:28 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandBokaroBokaro News: पर्यावरणीय संरक्षण व सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति किया जागरूक

Bokaro News: पर्यावरणीय संरक्षण व सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति किया जागरूक

- Advertisment -

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग ने पर्यावरण, सामाजिक और शासन (इएसजी) सिद्धांतों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यशालाओं की शृंखला शुरू की है. इसी कड़ी में शनिवार को एचएसएम विभाग के अधिकारियों के लिए धृति नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका अर्थ सततता व अडिगता है. इसमें में एचएसएम विभाग के 24 अधिकारियों व मिल्स क्षेत्र के एचआर अधिकारियों ने भाग लिया. बीएसएल की पर्यावरणीय संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अधिकारियों को जागरूक किया गया. नीता बा जीएम (एचआर-एलएंडडी) ने वैश्विक स्थिरता मानकों के साथ मेल खाने में इन प्रयासों की भूमिका पर प्रकाश डाला. इएसजी पर प्रस्तुति अमित आनंद, एजीएम (एचआर-एल एंड डी) ने दी. कार्यशाला से अधिकारी लाभान्वित हुए. सत्र की अध्यक्षता विपिन कुमार सिंह, सीजीएम (एचएसएम) ने की. उन्होंने आज के व्यावसायिक वातावरण में ऐसी कार्यशालाओं के महत्व पर जोर दिया. प्रतिभागियों को और अधिक जोड़ने व इएसजी के महत्व को समझाने के लिए अमित आनंद द्वारा इंटरैक्टिव क्विज का आयोजन किया गया. तरह-तरह के रोचक सवाल पूछे गये. विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यशाला का समन्वय नीता बा, अमित आनंद, सिद्धो चरण मुर्मू, ओसीटी (इंस्ट्रक्टर) एचआर-एल एंड डी ने किया. कार्यशाला का उद्देश्य ईएसजी सिद्धांतों के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक कल्याण को समर्थन देने वाले स्थायी अभ्यासों को प्रोत्साहित करना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग ने पर्यावरण, सामाजिक और शासन (इएसजी) सिद्धांतों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यशालाओं की शृंखला शुरू की है. इसी कड़ी में शनिवार को एचएसएम विभाग के अधिकारियों के लिए धृति नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका अर्थ सततता व अडिगता है. इसमें में एचएसएम विभाग के 24 अधिकारियों व मिल्स क्षेत्र के एचआर अधिकारियों ने भाग लिया. बीएसएल की पर्यावरणीय संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अधिकारियों को जागरूक किया गया. नीता बा जीएम (एचआर-एलएंडडी) ने वैश्विक स्थिरता मानकों के साथ मेल खाने में इन प्रयासों की भूमिका पर प्रकाश डाला. इएसजी पर प्रस्तुति अमित आनंद, एजीएम (एचआर-एल एंड डी) ने दी. कार्यशाला से अधिकारी लाभान्वित हुए. सत्र की अध्यक्षता विपिन कुमार सिंह, सीजीएम (एचएसएम) ने की. उन्होंने आज के व्यावसायिक वातावरण में ऐसी कार्यशालाओं के महत्व पर जोर दिया. प्रतिभागियों को और अधिक जोड़ने व इएसजी के महत्व को समझाने के लिए अमित आनंद द्वारा इंटरैक्टिव क्विज का आयोजन किया गया. तरह-तरह के रोचक सवाल पूछे गये. विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यशाला का समन्वय नीता बा, अमित आनंद, सिद्धो चरण मुर्मू, ओसीटी (इंस्ट्रक्टर) एचआर-एल एंड डी ने किया. कार्यशाला का उद्देश्य ईएसजी सिद्धांतों के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक कल्याण को समर्थन देने वाले स्थायी अभ्यासों को प्रोत्साहित करना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें